
A Perfect Platform for Real Estate Agents
खर्चा और मेहनत कम व कमाई ज्यादा एवम संपूर्ण सहयोग
welcome to ZatPat Sauda
हम इसे परिवर्तन के अवसर के रुप में देखते हैं, खतरे के रुप में नहीं और इस विश्वास के साथ एक नई शुरुआत करते हैं एक बेहतर तरीकेसे.
We see change as opportunity, not a threat and start with the belief that there is a better way.
श्री दिनेश के. गलिया लकी होम के नामसे सन २००४ से रियल एस्टेट का बिज़नेस कर रहे हैं. इन्होने अपने अबतक के कार्यकाल में बहुत सारी प्रॉपर्टीयों के किराये के और रीसेल के सौदे किये हैं. जिनमे उन्होंने कई सौदों में विभिन्न प्रकार की तक्लीफों का सामना भी किया हैं. किन्तु अपनी कार्य कुशलता से अधिकतर सौदे सफलता पूर्वक पूर्ण किए हैं.
Mr. Dinesh K. Galiya has been into real estate business since 2004 under the name of Lucky Home. During his tenure so far, he has done many rental and resale deals of properties. In which he has also faced various types of problems in many deals. with due to his efficiency, most of the deals have been completed successfully.
इनके कार्यकाल के अनुभव के आधार पर इन्हे हमेशा यह लगता था की इस बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ रुपरेखा एवम मार्गदर्शिका होनी ही चाहिये जो आज हमारे बिज़नेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाये इसी विचार–विमर्श के अनुसार इन्होने सन २०१४ में भारती रियलटी असोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनीकी स्थापना की. सन २०१७ में कुछ विकट परिस्थितियों के चलते यह कंपनी इनको बंद करनी पड़ी.
Based on his experience during his tenure, he always felt that to run this business properly, there should be some outline and guide which can take our business to a new height. And so in the year 2014, He Established a company named Bharti Realty Associates Private Limited. In the year 2017, due to some difficult circumstances, this company had to be closed.
श्री दिनेश के. गलिया ने मई २०१७ से लेकर अबतक चर्चगेट से लेकर विरार तक और कोलाबा से लेकर टिटवाला तक के तक़रीबन २७० एस्टेट एजेन्टों को महारेरा का लायसन्स निकालकर दिया है व कई सारे एस्टेट एजेन्टो को मार्गदर्शन एवम सहयोग दिया है. जून २०२३ से कई सारे एस्टेट एजेन्टो को महारेरा की ट्रेनिंग एवम ऑनलाइन परीक्षा के लिये मार्गदर्शन दे रहे हैं.
Since May 2017, Mr. Dinesh K. Galia has helped out to get MahaRERA Licenses approximately 270 estate agents from Churchgate to Virar and from Colaba to Titwala and has provided guidance and support to many estate agents. Since June 2023, he has been providing guidance to many estate agents for training and online examination of MahaRERA.
आज सन २०२३ में प्रॉपर्टी बिजनेस में ऑनलाइन का विशेष महत्व हो गया है अतः इन्होने इसबार सिर्फ और सिर्फ एस्टेट एजेन्टों के हित का ध्यान रखते हुए मुंबई और उपनगर के सभी एस्टेट एजेन्टों के लिए झटपट सौदा नामक एक नये प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है जिसके सहयोगसे मुंबई और उपनगर के किसी भी एरिया के एस्टेट एजेन्ट को मुंबई और उपनगर के किसीभी एरिया की प्रॉपर्टी डायरेक्ट एस्टेट एजेन्ट द्वारा आसानी से मिल जाएगी.
Today in the year 2023, online business has get very importance and supportive for the property business, hence due to this present circumstances keeping in the mind and the interest of the estate agents only, they have created a new platform called ZATPAT SAUDA for all the estate agents of Mumbai and suburbs. Where all the estate agents of Mumbai and suburbs will get property as per their requirement at any destination of Mumbai and Suburbs without any chain of agents means through direct property holder estate agent.
आज एक आम एस्टेट एजेन्ट का बिज़नेस कॉर्पोरटे और बिना ब्रोकर सौदे करवानेवाली ऑनलाइन कंपनियों की वजह से खतरे में आ गया है यदि अभी ज्यादा-से-ज्यादा एस्टेट एजेन्ट साथ होकर नहीं चलेंगे तो आने वाले दिनोंमे आम एस्टेट एजेन्टोंको यह बिजनेस छोड़कर कोई और बिज़नेस करना पड़ेगा लेकिन आनेवाले दिनोंमे आप कोई भी बिज़नेस करने का विचार करेंगे तो वह बिज़नेस तो ऑनलाइन बिज़नेस की वजह से आहत हो गया होगा या भविष्यमे आहत होगा ही.
Today, the business of a common estate agent has come under threat because of corporates and online companies that conduct deals without brokers. If more and more estate agents do not come together now, then in the coming days, common estate agents will have to leave this business and do some other business. But if you think of doing any business in the coming days, then that business might have got hurt due to online business or will definitely get hurt in future.
How We Work?

Members Property

Property Enquiry

Requirement Matched
OUR VISION
Systemise the real estate business and take it to a new level, simplifying it, bringing transparency among the agents and making them trust each other.
हमारा उदेश्य
रीयल एस्टेट बिजनेस को एक सिस्टममे लाना व आसान करके एक नई ऊंचाई पे ले जाना, एजेंटो के बीचमे पारदर्शिता लाना और एक दूसरे पे भरोसा कराना.